4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘महावतार नरसिम्हा’ शहर के सिंगल स्क्रीन से गायब, लोगों ने जताई नाराजगी, कही ये बड़ी बात

Mahavatar Narsimha: महावतार नरसिम्हा देशभर में हाउस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है..

Mahavatar Narsimha
महावतार नरसिम्हा शहर के सिंगल स्क्रीन से गायब (Photo patrika Create)

Mahavatar Narsimha: इन दिनों देश और दुनिया में महावता नरसिम्हा फिल्म की धूम है। यह फिल्म भगवान विष्णु के वराह और नरसिम्हा अवतार को समझाती है। ( CG News ) साथ ही भक्त प्रहलाद की अनन्य भक्ति को भी इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म देशभर में हाऊस फुल जा रही है, लेकिन जगदलपुर शहर में इसके उलट स्थिति है। यहां के सिंगल स्क्रीन से यह फिल्म गायब है। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं लगी है।

Mahavatar Narsimha: मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है..

इस वजह से आम दर्शक यह फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। शहर के बिनाका मॉल स्थित मल्टीप्लैक्स में फिल्म लगाई गई है लेकिन सिर्फ दो शो ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि यह फिल्म ऐसी है कि इसके लिए स्क्रीन कम पड़ रहे हैं। शहर के हिंदूवादी व अन्य संगठनों ने कहा है कि समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाई जा रही हैं। संगठनों का कहना है कि मल्टीप्लैक्स में वही जाते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। थियेटर में कम दर की टिकट होती है।

समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगा रहे

सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि शहर में समाज को दूषित करने वाली फिल्म लगाने में कोई परहेज नहीं किया जा रहा। सिनेमा घरों के संचालक ऐसी धार्मिक और संस्कारवान बनाने वाली फिल्म नहीं लगा रहे हैं। कई स्कूल प्रबंधन अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाना चाहते हैं। कई संगठन भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने को ईच्छुक हैं लेकिन महंगी टिकट की वजह से लोग फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। एसोसिएशन को जनभावना का ख्याल रखना चाहिए।