CG News: बस्तर संभाग के डाकघर अब एक नई डिजिटल राह पर चलने जा रहे हैं। 4 अगस्त से सभी डाकघरों में नई तकनीक आधारित एपीटी (एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी) सिस्टम शुरू होने जा रहा है। इस नई व्यवस्था से डाक सेवाएं न सिर्फ तेज होंगी, बल्कि ग्राहकों को भी स्मार्ट और आसान अनुभव मिलेगा।
डाक विभाग ने बताया कि नई तकनीक लागू करने के लिए 2 अगस्त को डाकघरों में सभी लेन-देन बंद रहेंगे। इस दौरान सिस्टम अपडेट किया जाएगा ताकि 4 अगस्त से नई सुविधा बिना किसी रुकावट के शुरू की जा सके। इस सेवा के आने से डाकघर की सेवाएं और भी डिजिटल, तेज़ और भरोसेमंद होंगी। ग्राहक को यूजऱ-फ्रेंडली इंटरफेस और बेहतर अनुभव मिल पाएगा।
CG News: डाक विभाग से जुड़े सभी काम स्मार्ट तकनीक के जरिए होंगे। डाक विभाग ने लोगों से अपील की है कि 2 अगस्त को डाकघर जाने से बचें। इस दौरान कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन इसके बाद बेहतर सेवाएं मिलने लगेंगी। इस अवसर पर डाक विभाग के अधीक्षक ने कहा कि हम आपके सहयोग के लिए आभारी हैं और वादा करते हैं कि आने वाले दिनों में डाक सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज़ होंगी।
Published on:
02 Aug 2025 04:08 pm