CG News: गांव की मेहनती बेटियां– रजनी और निर्मला टाकरागुडा गांव की बहनें हैं, जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपने पिता गंगाराम के साथ खेतों में काम करती हैं।
CG News: मिथक को तोड़ा– आमतौर पर हल चलाना पुरुषों का कार्य माना जाता है, लेकिन इन बहनों ने यह धारणा तोड़ दी और खुद बैलों के साथ खेत जोतने लगीं।
CG News: पिता की बराबरी में– दोनों बहनें खेतों में जुताई और अन्य कृषि कार्यों में पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती हैं।
CG News: गांव में बनी मिसाल– उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें गांव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बना दिया है।
CG News: पिता को है गर्व– गंगाराम को अपनी बेटियों पर गर्व है कि वे किसी बेटे से कम नहीं और हर कठिनाई में उनका साथ देती हैं।