हिना शहाब और रोहिणी आचार्य (फ़ोटो पत्रिका)
RJD Star Campaigner: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा अब चढ़ने लगा है। सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में दो नाम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और सीवान के दिवंगत बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब हैं।
पिछले कुछ महीनों से लालू परिवार में कलह की खबरों के बीच, रोहिणी आचार्य का नाम सूची में शामिल होना एक अहम संदेश माना जा रहा है। हाल ही में रोहिणी ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें टिकट नहीं, बल्कि आत्मसम्मान चाहिए। उनके इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी। अब उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर राजद ने संकेत दिया है कि परिवार के मतभेद खत्म हो गए हैं और लालू परिवार अब चुनावी मैदान में एकजुट है।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की एंट्री भी इस बार खास मायने रखती है। उन्होंने राजद से अलग होकर 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा था, लेकिन अब पार्टी में वापसी कर ली है। वहीं, उनके बेटे ओसामा शहाब को राजद ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। हिना शहाब अब तेजस्वी यादव के साथ अपने बेटे और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।
इन सभी नेताओं को बिहार के अलग-अलग जिलों में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Published on:
17 Oct 2025 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allपटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग