Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में टूट, कई सीटों पर कांग्रेस और घटक दल आमने- सामने

बिहार चुनाव में जीत अपने नाम करने को लेकर महागठबंधन में लगातार सीट बंटवारे को लेकर बैठकें चलती रहीं। लेकिन,नामांकन के अन्तिम दिन तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं हो पाया।

2 min read

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एकता चुनाव की घोषणा के साथ तार तार हो गई। सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान तो अब सबके सामने आ गया है। महागठबंधन के दलों ने बिहार की 7 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार दिए। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने इसको लेकर 18 अक्तूबर को पटना के एक बड़े होटल में बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में रणनीति को अन्तिम रूप दिया जायेगा।

महागठबंधन में टूट

बिहार चुनाव की घोषणा के कई माह से बिहार में महागठबंधन की सक्रियता को लेकर चुनाव परिणाम को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही थी। कई राजनीतिक पंडितों ने तो इस दफा कांटे की टक्कर तक कह रहे थे। लेकिन, चुनाव की घोषणा के बाद महागठबंधन में नामांकन के एक दिन पहले तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाया। अन्तिम समय में गठबंधन के बंधन टूट गए और सात सीटों पर कांग्रेस और घटक दल चुनाव में आमने सामने हो गए।

विधानसभा क्षेत्रकांग्रेस/वीआईपीआरजेडी/CPI
कहलगांवप्रवीण कुशवाहारजनीश यादव
लालगंजआदित्य राणाशिवानी शुक्ला
बछबारागरीब दासCPI से अवधेश राय
गौराबोरामवीआईपी से संतोष सहनीअफजल अली
राजापाकड़प्रतिमा दासCPI से मोहित पासवान
रोसराब्रजकिशोर रविCPI से लक्ष्मण पासवान
बिहारशरीफओमेर खानCPI से शिवप्रकाश यादव

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी आरजेडी ने उतारा प्रत्याशी

महागठबंधन बिहार में पूरी तरह से टूट गया है। आरजेडी ने कांग्रेस के कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसी तरह से कांग्रेस ने भी आरजेडी के खिलाफ अपना प्रत्याशी दे दिया है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने लड़ रहे हैं। आरजेडी की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की कुटुंबा विधानसभा सीट पर भी अपना कैंडिडेट उतार दिया है। पार्टी आला कमान के निर्देश मिलने के साथ ही कुटुंबा से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने लालटेन के सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, काग्रेस के टिकट पर राजेश राम यहां से प्रत्याशी हैं। कुटुंबा सीट पर अब महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट होगा।