Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वल्लभ ने बताया बाजार से क्यों गायब हुए पिंक कलर के 2 हजार के नोट

Demonetisation: देश में नोटबंदी को छह साल पूरे हो गए। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बाजार से 2 हजार रुपए के नोट गायब होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बाजार में पिछले छह महीने से पिंक कलर का यह नोट दिखाई नहीं दे रहा है। यह नोट अब ब्लैक मनी रखने वालों के पास पहुंच गए हैं।

2 min read
Google source verification
vallabh.jpg

Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पत्रकारों से कहा कि बाजार से पिंक कलर का 2 हजार रुपए का नोट पिछले छह महीने से दिखाई नहीं दे रहा है। यह नोट ब्लैक मनी रखने वालों के पास पहुंच गया है। वल्लभ ने आरबीआई के रेकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि ब्लैकमनी के रूप में 2 हजार करोड़ के 214 करोड़ नोट जमा हुए हैं। इनका मूल्य 4.25 लाख करोड़ रुपए हैं। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर, 2016 के शब्द याद होंगे, रूह कांप जाती हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की छठी बरसी है। नोटबंदी की नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की बरसी है। आज केन्द्र सरकार का कोई मंत्री नोटबंदी का नाम ही लेता है। उन्होंने सवाल किया कि यह है कि क्या सिर्फ सस्ती वाहवाही हासिल करने के लिए ये कदम उठाए गए थे। सरकार कहती है कि आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। लेकिन जम्मू-कश्मीर का उदाहरण सबके सामने है। सरकार के अनुसार 2021 में 150 आतंकी घटनाएं थी, जो 2022 में बढक़र 225 हो गई। उन्होंने 2 हजार रुपए के नोट पर मोदी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

यह संगठित लूट
वल्लभ ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ी संगठित लूट 8 नवम्बर को सरकार ने की। पिछले 6 साल में 72 फीसदी कैश सर्कुलेशन बढ़ा है। 17 लाख करोड़ कैश से बढक़र 30 लाख करोड़ का कैश सर्कुलेशन बढ़ गया है। भ्रष्टाचार में भारत की रैंकिंग बढ़ गई है। 79 नंबर से बढक़र 85 तक पहुंच गई है। रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक 500 रुपए के नोट में 102 प्रतिशत और 2000 के नोट में 55 फीसदी की बढ़ोतरी 2021-22 में हुई है।


स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा उच्चतम स्तर पर

वल्लभ ने कहा कि 2021 में स्विस बैंक में भारतीयों की जमा राशि में रेकॉर्ड वृद्धि हुई है। 30 हजार 500 करोड़ रुपए के साथ यह जमा पिछले 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।