5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Delhi Kanwar Yatra: ‘जिनके दर्द हो रहा उनके अभी मरोड़ उठेगी… दिल्ली में शिवभक्तों की सरकार’

Delhi Kanwar Yatra: दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा "दिल्ली में हमने 17 जगह पर कांवड़ियों के भव्य स्वागत के लिए द्वार बनवाए हैं। इन द्वारों को 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम दिए गए हैं। दिल्ली में इस बार पिछली बार से ज्यादा दोगुने कैंप भी लगाए गए हैं।

Delhi Kanwar Yatra
दिल्ली के कानून मंत्री ने कांवड़ यात्रा पर दिया बयान। (फोटो सोर्सः @KapilMishra_IND)

Delhi Kanwar Yatra: दिल्ली की रेखा सरकार में कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने उन लोगों पर करारा तंज कसा है। जो लोग कांवड़ यात्रा की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा "जिनके पेट में दर्द हो रहा है, उनके पेट में अभी मरोड़ उठेगी। दिल्ली में भोले के भक्तों की सरकार है। रेखा सरकार पूरी श्रद्धा से कांवड़ियों का भव्‍य स्वागत, सेवा और सत्कार करेगी। ये आयोजन बढ़ते जाएंगे। जिन्हें परेशानी हो रही है वो और तैयारी कर लें। कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। इतनी भव्य व्यवस्‍था देखकर उनके पेट में दर्द हो रहा है। ऐसे लोगों के तो अभी मरोड़ उठना बाकी है।"

कांवड़ यात्रियों के लिए दिल्ली में पिछली बार से दोगुनी व्यवस्‍था

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली की रेखा सरकार ने राजधानी में कांवड़ियों के स्वागत के लिए पिछली बार से दोगुनी व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 17 स्थानों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहां भोले के भक्तों का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत होगा। कपिल मिश्रा ने बताया कि रेखा सरकार ने दिल्ली में 374 शिविरों को अनुमति दी है। ये सभी शिविर कांवड़ियों के स्वागत और सत्कार के लिए तैयार हैं। जबकि पिछले साल केवल 170 शिविर लगे थे। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री की योजना कितनी सफल रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने ट्रैफिक, वालंटियर, सफाई, पानी, बिजली और मेडिकल स्टाफ जैसी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।"

कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने ये भी कहा कि जैसे प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए भव्य स्वागत द्वार बनवाए गए थे। वैसे ही स्वागत द्वार इस बार दिल्ली में बनाए गए हैं। जिन्हें 12 ज्योतिर्लिंगों और महादेव के नामों से संबोधित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सभी मंत्री 20 तारीख को कांवड़ियों का स्वागत करेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो मिश्रा ने तीखा जवाब देते हुए कहा, "जिनके पेट में दर्द हो रहा है, उनके पेट में और मरोड़ उठेंगी। ये सरकार भोले के भक्तों की है और श्रद्धापूर्वक कांवड़ियों की सेवा करती रहेगी। जिन्हें दिक्कत है, वे और परेशानी झेलने के लिए तैयार रहें।" उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी लिखा, "कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं, लेकिन जब वे इतनी भव्य व्यवस्था देखते हैं तो उन्हें जलन होती है। ऐसे लोगों के लिए तो अभी और मरोड़ बाकी हैं।"