Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में हिंदी गाने और मूवी पर लगेगा बैन! सरकार लाने जा रही बिल

डीएमके के वरिष्ठ नेता टीकेएस एलंगोवन ने विधेयक को लेकर कहा- हम संविधान के विरुद्ध कुछ नहीं करेंगे। हम उसका पालन करेंगे।

2 min read

भारत

image

Ashib Khan

Oct 15, 2025

तमिलनाडु में हिंदी गानों और मूवी पर लगेगा बैन (Photo-IANS)

तमिलनाडु में भाषा विवाद फिर से गरमा गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार विधानसभा में एक बिल पेश करने जा रही है, जो राज्य में हिंदी भाषा के उपयोग पर कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव करता है। इस बिल के तहत हिंदी गानों, फिल्मों, होर्डिंग्स और बोर्ड्स पर पूर्ण बैन लगाने की योजना है। इस बिल का उद्देश्य प्रदेश में हिंदी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना है।

विशेषज्ञों के साथ की थी बैठक

बता दें कि इस बिल को लेकर मंगलवार को स्टालिन सरकार ने विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की थी। विशेषज्ञों ने कहा- प्रस्तावित विधेयक संविधान के अनुरूप होगा और कानूनी अनुपालन बनाए रखते हुए भाषाई पहचान को बढ़ावा देने की राज्य की नीति को प्रतिबिंबित करेगा। वहीं विपक्ष इसे विभाजनकारी राजनीति बता रहा है। 

हम हिंदी थोपे जाने के खिलाफ है-डीएमके

डीएमके के वरिष्ठ नेता टीकेएस एलंगोवन ने विधेयक को लेकर कहा- हम संविधान के विरुद्ध कुछ नहीं करेंगे। हम उसका पालन करेंगे। हम हिंदी थोपे जाने के खिलाफ हैं।

BJP ने बताया मूर्खातपूर्ण कदम

हालांकि, भाजपा नेता विनोज सेल्वम ने स्टालिन सरकार के इस कदम को "मूर्खतापूर्ण और बेतुका" बताया और कहा कि भाषा का इस्तेमाल राजनीतिक उपकरण के रूप में नहीं किया जाना चाहिए।

‘फॉक्सकॉन निवेश मामले से ध्यान हटाने के लिए उठाया कदम’

BJP नेता सेल्वम ने दावा किया कि डीएमके का भाषा नीति पर ध्यान न्यायिक असफलताओं के बाद आया है, जिनमें तिरुपरनकुंद्रम और करूर जांच मामले और आर्मस्ट्रांग मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम विवादास्पद फॉक्सकॉन निवेश मामले से ध्यान हटाने के लिए उठाया गया है, जिसकी हाल के हफ्तों में काफी जाँच हुई है।

‘बजट में रुपये के लोगो को बदल दिया’

बता दें कि इस साल मार्च में एमके स्टालिन सरकार ने 2025-26 के राज्य बजट लोगो में राष्ट्रीय रुपये के प्रतीक चिह्न (₹) को तमिल अक्षर ரூ' (रु) से बदल दिया। इस बदलाव की बीजेपी नेताओं और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आलोचना की थी।