शरजील इमाम ने अंतरिम याचिका ली वापस (Photo-X)
शरजील इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के समक्ष अपनी याचिका वापस ले ली। इमाम ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। उन्होंने इस याचिका में बिहार चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी। अब एक दिन बाद ही उन्होंने यह याचिका वापस ले ली है। शरजील इमाम की ओर से पेश हुए वकील अहमद इब्राहिम ने कोर्ट को बताया- नियमित जमानत याचिका पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
उन्होंने कहा कि अंतरिम ज़मानत अर्ज़ी के लिए भी सर्वोच्च न्यायालय ही होना चाहिए था। वहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) समीर बाजपेयी ने वकील से इस संबंध में एक अर्ज़ी दायर करने को कहा और कहा कि अनुरोध स्वीकार कर लिया जाएगा।
बता दें कि शरजील इमाम ने बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने 15 से 29 अक्टूबर तक 14 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी।
शरजील इमाम ने अपनी याचिका में उन्होंने खुद को "राजनीतिक कैदी और छात्र कार्यकर्ता" बताया था। दलील दी गई थी कि वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। जो कि दो चरणों में होगा।
बता दें कि शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि शरजील ने शाहीन बाग और जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध के दौरान उकसाने वाले भाषण दिए थे, जिनसे हिंसा भड़की।
हालांकि उनमें से कुछ मामलों में उन्हें जमानत दे दी गई थी, लेकिन वह 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में अभी भी जेल में बंद हैं, जिसमें दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाया है। बता दें कि 2 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दंगों की साजिश के मामले में उनकी नियमित ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। उस आदेश के खिलाफ उनकी अपील सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।
Published on:
14 Oct 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग