पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा। (फोटो- IANS)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा को बिहार चुनाव के लिए एनडीए में छह सीटें मिली हैं।
बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें थीं कि कम सीट मिलने की वजह से वह नाराज चल रहे हैं, लेकिन बुधवार को उन्होंने साफ संकेत दिया कि वह मान गए हैं।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने बुधवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए छह में से चार उम्मीदवारों की सूची जारी की।
प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मधुबनी से मयंक आनंद को उम्मीदवार घोषित किया गया है, जबकि आलोक कुमार सिंह रोहतास जिले की दिनारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, इस सूची में समस्तीपुर के उजियारपुर से प्रशांत कुमार पासवान और रोहतास के सासाराम से मीनाक्षी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा, सीवान जिले की बासोपट्टी विधानसभा सीट और मुजफ्फरपुर के पारू सीट से अब तक किसी को उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह बताया है कि सीटों के संबंध में उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत हुई।
इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में आरएलएम को छह सीटों के साथ बिहार विधान पार्षद (एमएलसी) की एक सीट भी दी जाएगी, जो भाजपा अपने हिस्से से देगी।
बता दें कि ऐसी अटकलें थीं कि बिहार चुनाव के लिए कुशवाहा एनडीए में 24 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ छह सीटें मिलीं। इसके अलावा, महुआ सीट चिराग पासवान की पार्टी को दिए जाने से भी वे बिदक गए थे।
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बयान में कहा था कि नथिंग इज वेल इन एनडीए, जिसका मतलब है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अब एनडीए में सब ठीक है।
एनडीए में सीट बंटवारे के तहत जदयू और बीजेपी को 101-101 सीटें मिली हैं, एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें, जबकि जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6-6 सीटें दी गई हैं।
Published on:
16 Oct 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग