Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Chunav: महागठबंधन में तकरार शरू! सीट बंटवारे से पहले अब CPI-ML ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, देखें LIST

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीट बंटवारे की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के बाद माले ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें विभिन्न वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

2 min read

भारत

image

Mukul Kumar

Oct 18, 2025

भाकपा-माले प्रमुख दीपंकर भट्टाचार्य। (फोटो- X)

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हो पाया है, लेकिन घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। कांग्रेस के बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पार्टी ने आगामी चुनाव के दोनों चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ की है। कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पहले चरण में 14 सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे

पहले चरण के तहत भाकपा-माले ने 14 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें भोरे, जीरादेई, दरौली, दरौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं।

कौन कहां से बनाया गया उम्मीदवार?

घोषित उम्मीदवारों में भोरे विधानसभा सीट से धनंजय, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम, दरौंडा से अमरनाथ यादव, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी, दीघा से दिव्या गौतम, फुलवारी से गोपाल रविदास, पालीगंज से संदीप सौरभ, आरा से क्यामुदीन अंसारी, अगिआंव से शिव प्रकाश रंजन, तरारी से मदन सिंह और डुमरांव से अजीत कुमार सिंह शामिल हैं।

पहले चरण के लिए अपना नामांकन पहले दाखिल कर चुके हैं उम्मीदवार

पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि, भोरे सीट से भाकपा-माले टिकट पर जितेंद्र पासवान ने भी नामांकन किया है, लेकिन पार्टी ने धनंजय को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है।

17 अक्टूबर तक थी पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख

बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। भाकपा-माले ने फेज-2 में पार्टी ने कुल 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं।

सिकटा विधानसभा सीट से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम, करकट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह और घोसी में राम बली सिंह यादव को टिकट दिया गया है।

अब तक सीट बंटवारे पर फंसा पेंच

गौरतलब है कि भाकपा-माले बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस-राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, इन दलों में अभी तक सीट बंटवारे के लिए आखिरी फैसला नहीं हुआ है। यही कारण है कि पहले चरण की कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के उम्मीदवारों की दोस्ताना लड़ाई है।

संबंधित खबरें