लखनऊ के रास्ते अब आसान होगी यात्रा: समर स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों को राहत
Railway Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ, जयपुर, अयोध्या, गोरखपुर, सीकर, हनुमानगढ़ सहित कई प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच की दूरी अब और भी आसान हो जाएगी।
रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन 21 मई से शुरू होकर 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से रवाना होगी। वहीं, वापसी में 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से गुवाहाटी के लिए चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।
गुवाहाटी से रवाना होने वाली ट्रेन (05636)
यह ट्रेन गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:
वापसी की दिशा में यह ट्रेन श्रीगंगानगर से हर रविवार दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर चौथे दिन आधी रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। लखनऊ में यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।
इस समर स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर कोच और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इससे ना केवल लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक बनेगी, बल्कि अधिक संख्या में यात्रियों को सफर की सुविधा भी मिलेगी।
रेलवे बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि गर्मी और त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन, न सिर्फ यात्री सुविधा बढ़ाता है बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी संतुलित करता है।
Published on:
13 Apr 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग