Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: गर्मियों की भीड़ से राहत: गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, लखनऊ समेत 40 शहरों से होगा सीधा जुड़ाव

Lucknow Railway: गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गुवाहाटी से श्रीगंगानगर तक समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन लखनऊ, जयपुर, अयोध्या जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा, खासकर छुट्टियों के सीजन में।

2 min read

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 13, 2025

लखनऊ के रास्ते अब आसान होगी यात्रा: समर स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों को राहत

लखनऊ के रास्ते अब आसान होगी यात्रा: समर स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों को राहत

Railway Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ, जयपुर, अयोध्या, गोरखपुर, सीकर, हनुमानगढ़ सहित कई प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच की दूरी अब और भी आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, गेहूं की कटाई-मड़ाई पर लगा ब्रेक

रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन 21 मई से शुरू होकर 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से रवाना होगी। वहीं, वापसी में 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से गुवाहाटी के लिए चलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

समर स्पेशल ट्रेन का विस्तृत रूट और समय

गुवाहाटी से रवाना होने वाली ट्रेन (05636)
यह ट्रेन गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:

  • कामाख्या (18:32),
  • गोवालपारा टाउन (20:12),
  • न्यू बंगाई गाँव (21:35),
  • कोकराझार, अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,
  • छपरा, गोरखपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ (02:20, तीसरे दिन),
  • कानपुर, मथुरा जं., जयपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़,
  • और अंत में श्रीगंगानगर (03:30 बजे, चौथे दिन)।

वापसी ट्रेन (05635)

वापसी की दिशा में यह ट्रेन श्रीगंगानगर से हर रविवार दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर चौथे दिन आधी रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। लखनऊ में यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर लखनऊ के सर्राफा बाजार में चांदी और सोने की मूर्तियों की धूम

यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं

इस समर स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर कोच और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इससे ना केवल लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक बनेगी, बल्कि अधिक संख्या में यात्रियों को सफर की सुविधा भी मिलेगी।

क्यों खास है यह ट्रेन सेवा

  • लखनऊ और जयपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ती है।
  • पूर्वोत्तर भारत और राजस्थान के बीच सीधा रेल संपर्क।
  • गर्मियों में टिकटों की भारी मांग के बीच राहत का साधन।
  • तीर्थस्थलों जैसे अयोध्या धाम, कामाख्या आदि से जुड़ाव।
  • उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और राजस्थान के यात्रियों को लाभ।

रेलवे की रणनीति में बदलाव

रेलवे बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि गर्मी और त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन, न सिर्फ यात्री सुविधा बढ़ाता है बल्कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी संतुलित करता है।