Good News Indian Railways
Good News: लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल, जो अभी लखनऊ जंक्शन से चल रही है, 15 अगस्त से चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने लगेगी। यह निर्णय रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को लिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन से लखनऊ मेल का संचालन चारबाग रेलवे स्टेशन से करने का निर्णय लिया गया है।
करीब सौ साल पुरानी वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल का नया ठिकाना अब चारबाग रेलवे स्टेशन होगा। रेलवे बोर्ड ने 15 दिन पहले ही टर्मिनल बदलाव की घोषणा की थी, ताकि जनता को इसकी जानकारी मिल सके।
वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल छह साल पहले तक चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चलती थी। तत्कालीन अधिकारियों ने चारबाग स्टेशन पर कंजेशन और अन्य परिचालन कारणों को देखते हुए लखनऊ मेल का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जं. से करने का निर्णय लिया था। 15 नवम्बर 2018 से लखनऊ मेल का संचालन लखनऊ जंक्शन से हो रहा था।
अब रेलवे बोर्ड ने लखनऊ मेल को फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल (12229) चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी। वापसी में 16 अगस्त को नई दिल्ली से चलने वाली लखनऊ मेल चारबाग स्टेशन पर आएगी।
यह बदलाव यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य संचालन को सुगम बनाना है। जनता को इस बदलाव की सूचना पहले ही दे दी गई है ताकि वे समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
संबंधित विषय:
Published on:
02 Aug 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग