डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी (photo-patrika)
रेलवे में जनरल कोच को लेकर यात्रियों को अक्सर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है तो यात्रियों को समझ नहीं आता कि जनरल कोच आगे है या पीछे। इसी उलझन में वे इधर-उधर भागते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर फैसला किया है कि अब ट्रेनों के दोनों छोर पर जनरल कोच लगाए जाएं।
पहले भी ऐसी ही व्यवस्था थी, लेकिन एलएचबी कोच आने के बाद इसमें बदलाव किया गया। अब रेलवे ने पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब ट्रेनों के आगे और पीछे दोनों तरफ दो-दो जनरल कोच होंगे। अभी ज्यादातर ट्रेनों में एक तरफ ही चार की संख्या में जनरल कोच लगाए जा रहे हैं।
नई व्यवस्था लागू होने के बाद जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री अब ट्रेन में किसी भी छोर से चढ़ सकेंगे - चाहे आगे से या पीछे से। इस फैसले को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ कहा है कि इस व्यवस्था को लागू किया जाए और इसकी रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजी जाए।
रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, लखनऊ, बनारस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अगले एक सप्ताह के अंदर एलएचबी कोच वाली सभी ट्रेनों में जनरल कोच की जगह बदल दी जाएगी।
बता दें कि यूपी से बाहर काम करने या पढ़ाई करने वाले लाखों मजदूर और छात्र जनरल कोच में ही यात्रा करते हैं। नई व्यवस्था उनके लिए बड़ी राहत साबित होगी।
Published on:
13 Apr 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग