
Jaipur News : पुलिस कमिश्नरेट की (क्राइम ब्रांच) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत वैशाली नगर और करधनी में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 किलो 505 ग्राम गांजा और बिक्री के 2 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई है।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में शांति नगर, हसनपुरा निवासी बालकिशन को गिरफ्तार किया। उसके पास से 61 किलो 170 ग्राम गांजा और परिवहन के समय काम में लिया गया ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया। बालकिशन ने बताया कि इन्द्रजीत मंडल नामक व्यक्ति ने तीन कट्टे गांजे के दिए थे। इन्हें श्याम नगर में पहुंचाना था। इसके लिए प्रति चक्कर 1500 से 2000 रुपए देना तय हुआ था।
189 किलोग्राम गांजा बरामद
करधनी में सोडाला निवासी इन्द्रजीत मंडल और लालचंदपुरा करधनी निवासी ममता जांगिड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 189 किलो 335 ग्राम गांजा एवं बिक्री के 2 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए। ममता ने पूछताछ में बताया कि वह निवारू रोड स्थित एक मकान में जीतू चौधरी की पत्नी बनकर किराए से रहती है। जहां मादक पदार्थ इंद्रजीत मण्डल को सप्लाई के लिए एक कमरे में रखा था। मूलत: पश्चिम बंगाल हाल वैशाली नगर निवासी जीतू चौधरी व अमित शील की बस पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से जयपुर के बीच चलती है। उससे गांजे की खेप लाई जाती है। इस बस को आरोपी निवारू स्थित मकान में पार्क करते हैं। जहां माल उतारकर ऑटो के जरिए शहरभर में सप्लाई करते हैं। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
31 Jul 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

