Khatu Shyam Train : खाटूश्याम के भक्तों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी से रींगस के मध्य स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का निर्णय किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेवाडी-रींगस-रेवाडी स्पेशल ट्रेन 3 से 31 अगस्त के मध्य अलग अलग समयावधि में कुल 14 ट्रिप संचालित होगी।
यह रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में यह रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Updated on:
30 Jul 2024 09:42 am
Published on:
30 Jul 2024 09:41 am