Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए नहीं बिक रहे प्रधानमंत्री वाले गरीबों को घर

- पीएमएवाय की मल्टी में तीन साल में भी पानी की लाइन नहीं डलवा पाया निगम

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास योजना की बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंची निगमायुक्त हर्षिका सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना की बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंची निगमायुक्त हर्षिका सिंह

इंदौर. केंद्र सरकार ने सभी आवासहिन गरीबों को उनके घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत 2022 में ही सभी को अपना घर दे दिया जाना था। लेकिन इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए घर बुक कराने वाले अभी भी भटक रहे हैं। क्योंकि अभी तक ये घर बन ही नहीं पाए हैं। वहीं जो बन भी गए हैं, उनमें भी नगर निगम अभी तक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।

इसका खुलासा खुद निगमायुक्त हर्षिका सिंह के सामने हो गया। सोमवार को सिंह नायता मुंडला में आरटीओ के पास मौजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के अमलतास परिसर में पहुंची थी। यहां के रहवासियों ने इस दौरान उनके सामने समस्याएं रखते हुए बताया कि यहां पीने का पानी ही नहीं मिल पाता है। यहां पानी की लाइन ही नहीं है। रहवासियों की इस शिकायत के बाद जब अफसरों से उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि पेयजल लाइन का काम 3 साल पहले स्वीकृत किया गया था। 3 साल पहले स्वीकृत लाइन अभी तक यहां नहीं डल पाई है। 3 साल में भी लाइन नहीं डलने की सच्चाई सामने आने के बाद आयुक्त सिंह अफसरों पर भड़क गई। उन्होंने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पानी की लाइन डालने का टेंडर लेने वाली बंसल एजेंसी को नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। इस दौरान उन्होंने यहां पर पानी की आपूर्ति के लिए जब तक लाइन नहीं डलती तब तक टैंकर्स से सप्लाई करने के लिए भी अफसरों को कहा। यहां सड़क भी नहीं थी। उसका काम अगले एक से दो दिन में शुरू करने के साथ ही एसटीपी प्लांट बनाने के लिए भी उन्होंने निर्देश जारी किए।