इंदौर. शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के साथ ही शहर की खूबसूरती को बिगाडऩे वालों पर अब नगर निगम सख्ती करेगा। दुकानों के बाहर सामान रखने और उन्हें लटकाने वालों को पहले समझाइश दी जाएगी। उसके बाद में भी यदि कोई दुकानदार नहीं मानेगा तो उस पर सीधे कार्रवाई करते हुए उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम राजस्व विभाग प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने मंगलवार को रिमूवल एवं कोंदवाडा विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में रिमूवल अधिकारी अश्विन जनवदे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, विनीत तिवारी सहित सभी सुपरवाइजर और दल प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान राजस्व प्रभारी चौहान ने पहले विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता सर्वे को लेकर शहर में व्यवस्थाओं के लेकर की जा रही कार्रवाई पर भी चर्चा की। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों पर सीधे कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश जारी किए।
बैठक में जारी हुए निर्देश
- शहर के सभी फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। जहां दुकानदार सामान रखते हैं उन क्षेत्रों में पहले मुनादी करवा दें। उसके बाद में भी यदि कोई नहीं माने तो सीधे कार्रवाई की जाए।
- चलित ठेलों, फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को निगम ने मोहल्लों और कॉलोनियों में ही रहकर व्यापार करने की छूट दी है। यदि कोई सडकों पर व्यापार करता है और उसके कारण यातायात बाधित होता है तो उन्हें पहले समझाइश दी जाए और उसके बाद कार्रवाई की जाए।
- राजवाडा, गोपाल मंदिर, सीतलामाता बाजार सहित शहर के सभी प्रमुखों मार्गाे पर दुकानदार, दुकानों के बाहर फुटपाथ के आगे सड़क तक कपड़ों को लटकाकर या सड़कों पर ही सामान रख कर बेचते हैं जिससे यहां निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां पहले व्यापारियों को समझाइश दी जाए, नहीं मानने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
- कुशवाह नगर, प्रजापत नगर, द्वारकापुरी, इतवारिया बाजार, चंदन नगर, मूसाखेडी रोड तिलक नगर, बंगाली चौराहा के आस पास की बस्तियां सहित शहर की सभी सघन बस्तियों एवं कालोनियों में मार्ग पर ठेले एवं सामग्री रख कर व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
- निगम मार्केट के दुकानदारों ने कई जगह पर अतिक्रमण कर लिए हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- मार्ग संकेतकों, जेन्ट्री गेट, बिजली के खंभों, डिवाइडर्स पर फ्लेक्स, होर्डिंग लगाकर शहर की सुन्दरता को खराब करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाए।
Published on:
16 May 2023 10:20 pm