Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert:आज से करवट लेगा मौसम, दो दिन बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की चेतावनी

Rain Alert:आईएमडी ने आज और कल राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान लगाया है। बारिश और बर्फबारी से पूरे प्रदेश में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

2 min read

उत्तराखंड में आज और कल बारिश का पूर्वानुमान है

Rain Alert:मौसम आज से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज और कल उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में पिछले कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ों में गुनुगुनी धूप राहत दे रही है। हालांकि पहाड़ में अब ठंड दस्तक दे चुकी है। लोग जैकेट, स्वेटर आदि गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में अब गर्मी कम होने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। इधर, त्योहारी सीजन के बीच आईएमडी ने आज से मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। शेष जिलों में आज मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 22 अक्तूबर को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही कल ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। शेष जिलों में मौसम कल भी शुष्क बना रहेगा। बारिश और बर्फबारी का असर पूरे प्रदेश में पड़ने की संभावना है। बारिश-बर्फबारी से राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

आगे मौसम रहेगा साफ

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 23 से 26 अक्तूबर तक समूचे उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रह सकता है। हालांकि बारिश के बाद राज्य के पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने की भी संभावना है। लोगों का कहना है कि इस बार ठंड जल्द शुरू हो रही है। मौसम वैज्ञानिक इस बार राज्य में अत्यधिक बर्फबारी के आसार जता चुके हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले साल मार्च तक ठंड का असर देखने को मिल सकता है। पर्वतीय इलाकों में पिछले कई साल से काफी कम बर्फबारी हुई है। लिहाजा लोग इस बार सर्दियों में भरपूर बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़ें- आज और कल दो दिन मनाई जाएगी दीवाली, जानें महालक्ष्मी पूजन के दोनों शुभ मुहूर्त