Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी चीफ की पाकिस्तान को चेतावनी… बोले, कभी भी हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर 2.0  

Indian Army Chief's Warning:पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए चलाए गया ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कुछ इसी ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कभी भी हो सकता है। सेना इसके लिए तैयार है।

2 min read
Army Chief General Upendra Dwivedi said that Operation Sindoor 2.0 can start anytime

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी पिथौरागढ़ पहुंचे

Indian Army Chief's Warning:ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने के बाद भारतीय सेना के हौंसले बुलंद हैं। भारत की तीनों सेनाओं ने इसी साल मई में पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया था। सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकियों को जहन्नूम भेज दिया था। साथ ही पाक के कई कई मिलिट्री एयरबेस को भी तबाह कर दिया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर भारत ने सीज फायर पर सहमति जता दी थी। इधर, अब आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ताजा बयान से पाकिस्तान दोबारा सहम उठा है। शनिवार को आर्मी चीफ उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कभी भी आ सकता है। सेना इसके लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि ऑफ सिंदूर अब भी कायम है और चलता रहेगा। जनरल द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में पड़ोसी देशों में तनाव बना हुआ है। अनिश्चितता बनी हुई है। थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने कहा कि न्यू जेनरेशन इक्यूप्मेंट भारत में ही तैयार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि न्यू जेनरेशन इक्यूप्मेंट खराब बहुत जल्दी होता है, क्योंकि उसका इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। अगर न्यू जेनरेशन इक्यूप्मेंट आयातित होता है तो उसके स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल पाते हैं। कोशिश यह है कि आर्मी वर्कशॉप में ही छिटपुट इक्यूप्मेंट तैयार किए जा सकें।

आज चीन सीमा के पास जाएंगे आर्मी चीफ

पिथौरागढ़ पहुंचने पर आर्मी चीफ का जोरदार स्वागत हुआ। थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी को अपने बीच पाकर जवान गदगद नजर आए। आज थल सेनाध्यक्ष ज्योलिंगकोंग पहुंचकर चीन सीमा पर जवानों के साथ संवाद करेंगे। इससे पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने सेवानिवृत्त मेजर ललित कुमार सिंह को पौड़ी और हरिद्वार में भर्ती परीक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए सम्मानित किया। 38वीं नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर देवी चंद को नवाजा। दिव्यांगों का विवाह और बच्चों की शैक्षिक सहायता करने के लिए सेवानिवृत्त नायक ललित सिंह धानिक को सम्मानित किया। 12 कुमाऊं के मेजर संदीप सिंह को मूनाकोट क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। ऑपरेशन स्नो लैपर्ड में नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा निगरानी के लिए मेजर गंभीर गुप्ता, देवीपुरा गांव में बाढ़ से नौ लोगों को बचाने वाले हवलदार कपिल और नायक पवन कुमार को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें-Government Jobs:बेसिक स्कूलों में भर्ती होंगे 1649 शिक्षक, तबादलों के मानक भी बदलेंगे