Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कर्मियों को थार से कुचलने का प्रयास, तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल

Attack On Police:चेकिंग से बचने के लिए एक मीट कारोबारी ने पुलिस टीम पर थार गाड़ी चढ़ा दी। इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। थार की चपेट में आने से तीन सिपाही गंभीर रूप सो घायल हो गए। साथ ही उनका सरकारी असलहा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
An attempt was made to crush police personnel with a Thar vehicle in Dehradun

देहरादून में पुलिस टीम पर थार गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है

Attack On Police:चेकिंग से बचने के लिए एक मीट कारोबारी ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। ये घटना उत्तराखंड के देहरादून के आराघर टी-जंक्शन पर रविवार को घटी। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक आराघर टी-जंक्शन पिकेट पर हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद तैनात थे। तीनों ने धर्मपुर चौक की ओर से आ रही थार गाड़ी के चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने रुकने के बजाय जान-बूझकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। डिवाइर से टकराने के बाद आरोपी की कार रुकी। टक्कर लगने से तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल पुलिसकर्मियों का सरकारी असलाह, एक हैंडसेट और उनकी निजी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर, एसएसपी अजय सिंह अस्पताल पहुंचे। उपचाराधीन तीनों पुलिसकर्मियों का हाल जाना।आरोपी मो. उमर देहरादून में मीट की दुकान चलाता है और अपने दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था।

आरोपी के पास नहीं थे कागजात

देहरादून में पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश का आरोपी मो. उमर बेहद शातिर है। आरोपी मो. उमर उर्फ ताहिर निवासी सती मोहल्ला, रुड़की ने पूछताछ में बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने आराघर टी-जंक्शन पर उसकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया वह चिढ़ गया था। पुलिसवालों को चोटिल कर भागने के उद्देश्य से उसने जानबूझकर गाड़ी की रेस बढ़ाकर टक्कर मार दी। आरोपी के पास मौके पर गाड़ी के कागजात और लाइसेंस नहींथा। इसलिए वह चेकिंग प्वाइंट पर रुकना नहीं चाहता था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थार को घटनास्थल के पास से कब्जे में लिया और चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- आज और कल दो दिन मनाई जाएगी दीवाली, जानें महालक्ष्मी पूजन के दोनों शुभ मुहूर्त