देहरादून में पुलिस टीम पर थार गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है
Attack On Police:चेकिंग से बचने के लिए एक मीट कारोबारी ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। ये घटना उत्तराखंड के देहरादून के आराघर टी-जंक्शन पर रविवार को घटी। एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक आराघर टी-जंक्शन पिकेट पर हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद तैनात थे। तीनों ने धर्मपुर चौक की ओर से आ रही थार गाड़ी के चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने रुकने के बजाय जान-बूझकर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और तीनों पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। डिवाइर से टकराने के बाद आरोपी की कार रुकी। टक्कर लगने से तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल पुलिसकर्मियों का सरकारी असलाह, एक हैंडसेट और उनकी निजी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर, एसएसपी अजय सिंह अस्पताल पहुंचे। उपचाराधीन तीनों पुलिसकर्मियों का हाल जाना।आरोपी मो. उमर देहरादून में मीट की दुकान चलाता है और अपने दोस्त को घर छोड़कर लौट रहा था।
देहरादून में पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश का आरोपी मो. उमर बेहद शातिर है। आरोपी मो. उमर उर्फ ताहिर निवासी सती मोहल्ला, रुड़की ने पूछताछ में बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने आराघर टी-जंक्शन पर उसकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया वह चिढ़ गया था। पुलिसवालों को चोटिल कर भागने के उद्देश्य से उसने जानबूझकर गाड़ी की रेस बढ़ाकर टक्कर मार दी। आरोपी के पास मौके पर गाड़ी के कागजात और लाइसेंस नहींथा। इसलिए वह चेकिंग प्वाइंट पर रुकना नहीं चाहता था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थार को घटनास्थल के पास से कब्जे में लिया और चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
20 Oct 2025 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग