Nagar Palika Damoh
दमोह. नगरपालिका में बीते एक साल से सब कुछ ठीक नहीं है। परिषद के निलंबन के बाद बहाली का इंतजार अब तक है। इधर, साल भर पहले हुई पीआइसी की बैठक सोमवार को फिर से होने वाली है, जिसमें कुछ खास प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रहेंगे, ऐसी कम ही संभावना है। वहीं पीएम आवास, स्वच्छता अभियान को पुराने प्रस्तावों के अटके होने जैसे बिंदुओं पर बैठक में गरमागरमी देखने मिल सकती है। आरोप, प्रत्यारोप भी इस बैठक में देखने मिल सकते हैं।
विदित हो कि परिषद और पीआइसी के अटकने के मामले में पत्रिका ने खबर प्रकाशित की थी। जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष ने भी खबर के बाद ८ सितंबर को पीआइसी बुलाने का आदेश जारी किया था। इससे पहले तक पीआइसी को लेकर काफी पत्र व्यवहार सामने आए थे।
Published on:
08 Sept 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग