12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Arbaaz Khan की नई दुल्हन पहले से हैं एक बच्ची की मां, शादी के लिए राजी नहीं था सलमान खान का परिवार, मचा था बवाल

अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान (Arbaaz Khan's second wife Shura Khan) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि शूरा खान पहले से ही एक बच्ची की मां है और खान परिवार अरबाज संग उनकी शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं था।

मुंबई

Gausiya Bano

Mar 16, 2024

salman khan warned arbaaz khan for second marriage
अरबाज खान और शूरा खान की शादी से नाखुश था खान परिवार

Arbaaz Khan Shura Khan: अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने पिछले साल 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। इस दौरान उनकी फैमिली भी मौजूद थी और सब कुछ ठीक लग रहा था। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि अरबाज और शूरा की शादी को लेकर उनके घर में काफी बवाल मचा था।


अरबाज के घरवाले नहीं चाहते थे कि वो शूरा से शादी करें। खासतौर पर अरबाज खान की बहनें अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि अरबाज और शूरा की शादी हो। खुद सलमान खान ने भी अरबाज को यह सुझाव दिया था कि शादी करने से पहले दो बार सोच लो। अब पता चल रहा है कि इसके पीछे का कारण शूरा का पास्ट है।

यह भी पढ़ें:
गरीबी ने बनाया दर्जी, 20 साल में हुई पत्नी की मौत, जानें कौन है ये करोड़पति एक्टर


सूत्रों के मुताबिक, शूरा खान की शादी पहले एक इंटीरियर डिजाइनर से हुई थी, जिससे उनका एक 8 साल की बच्ची है। दरअसल, शूरा और उनके पहले पति की बीच काफी झगड़े होते थे, जिसकी वजह से वह अलग हो गए। इसके बाद शूरा अपनी बेटी के साथ अलग रहने लगी। लेकिन खान परिवार में किसी को ये बात नहीं पता थी।