
श्रीडूंगरगढ़-मौका मुआयना करती पुलिस। (फोटो-पत्रिका)
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को कस्बे के मोमासर बास में कचरे में लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। अपने घर से अस्पताल जा रही मदीना नाम की महिला ने सबसे पहले बच्चे की चीख सुनी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, मदीना पत्नी जाकिर निवासी मोमासर बास मंगलवार को अस्पताल जा रही थी, तभी उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने इधर-उधर देखा, तो पास ही लगे कचरे के ढेर में एक कपड़े में लिपटा नवजात शिशु मिला। मानवीयता का परिचय देते हुए मदीना ने उस शिशु को राजकीय उपजिला अस्पताल लेकर गई और शिशु का चेकअप करवाया।
वहीं अस्पताल में एक नव प्रसूता ममता पत्नी चंदूराम प्रजापत निवासी मोमासर बास ने नवजात शिशु को स्तनपान करवाया। इसके बाद नवजात शिशु को थाने लाया गया। थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। थानाधिकारी ने बताया कि सम्भवतः मंगलवार सुबह ही नवजात शिशु को फेंका गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिशु का मेडिकल चेकअप करवाकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लोगों का मानना है कि आसपास की ही किसी महिला ने बच्चे को कचरे के ढेर में फेंका होगा। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
28 Oct 2025 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

