
अनियंत्रित कार पलटकर खेत में घुसी (वायरल वीडियो तस्वीर)
गुलाबपुरा (भीलवाड़ा): भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर लक्ष्मीपुरा के निकट सोमवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर पलटकर खेत में गिर गई। इससे दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
बता दें कि यह सभी कोटा से जोधपुर की ओर जा रहे थे। घायलों को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, कार सवार मध्यप्रदेश के शिवपुरी क्षेत्र के करेरा निवासी चंदा देवी जैन (74) और ग्वालियर निवासी मंजू (55) पत्नी अनिल जैन, बजरंग नगर कोटा निवासी शिवकुमार पुत्र प्रेमचंद गोयल तथा पत्नी सीमा कार से जोधपुर जा रहे थे।
लक्ष्मीपुरा के निकट कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। हादसे में चंदा देवी और मंजू देवी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को गुलाबपुरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया गया। क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया है। गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Published on:
28 Oct 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

