लड़की ने पुलिस थाने के बाहर बनाई रील, डिलीट करने की बात पर पुलिस को धमकाया, PC- Patrika
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक इंस्टाग्राम यूजर युवती ने अपनी रील को लेकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। युवती का कहना है कि उसकी वीडियो पर लाखों व्यूज आ रहे हैं, इसलिए वह इसे डिलीट नहीं करेगी। पुलिस के दबाव डालने पर उसने हाथ में चाकू उठा लिया और यहां तक कह दिया कि ज्यादा दखल दिया तो वह खुदकुशी कर लेगी।
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र की बड्डूपुर कोतवाली के बाहर युवती रूबी ने थाने के गेट पर खड़े होकर एक इंस्टाग्राम रील शूट की। रील सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गई और कुछ ही समय में मिलियन व्यूज पार कर गई।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम युवती के घर पहुंची और वीडियो डिलीट करने की बात कही। लेकिन युवती ने पुलिस की बात मानने से साफ इनकार कर दिया।
युवती की लगातार धमकियों और असामान्य व्यवहार के चलते पुलिस टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई। खास बात यह रही कि इस दौरान युवती ने पुलिस के साथ हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो को भी हजारों लोग देख रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
मामले पर दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने कहा – 'युवती हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमका रही थी। उसका व्यवहार असामान्य था, इसलिए कार्रवाई किए बिना लौटना पड़ा।' वहीं कोतवाल मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो किसने बनाया, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। संभव है सड़क पर ही किसी ने वीडियो बना लिया हो।
Published on:
20 Sept 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग