Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ा ऑपरेशनः तीन महिला नक्सली समेत चार को मार गिराया

Encounter In madhya pradesh: मध्यप्रदेश की पुलिस और हॉक फोर्स के संयुक्त अभियान में चार माओवादी नक्सली मारे गए हैं। इनमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं, जिनकी काफी समय से तलाश थी।

less than 1 minute read
naxali balaghat

Big operation in madhya pradesh : (photo social media x)

Encounter In madhya pradesh: मध्यप्रदेश में शनिवार को हॉक फोर्स और पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन महिला नक्सली समेत चार माओवादियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस और नक्सलियों के बीच फिलहाल मुठभेड़ जारी है और नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के पचामा दार के पहाड़ी इलाके में चल रही है।

शनिवार को मध्यप्रदेश की पुलिस और हॉक फोर्स के संयुक्त अभियान में चार माओवादी नक्सली मारे गए हैं। इनमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं, जिनकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनके पास से ग्रेनेड लांचर, एक एसएलआ समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ रूपझर थाना क्षेत्र की बिठली पुलिस चौकी पचामा दादर के जंगल में हुई है। एसपी आदित्य मिश्रा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नक्सल उन्मूलन के प्रयास में एमपी पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के पास पहले भी कई बार नक्सली गतिविधियां होने की खबरें आ चुकी हैं। इसके पहले पुलिस चौकी डाबरी में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवाबी फायरिंग में नक्सलियों को भागने में सफलता मिल गई थी।

सख्त योजना बनाई थी

एसपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि सर्च ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद प्रमाणित जानकारी दी जाएगी। यह बड़ी सफलता है। मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है और उस कोशिशों से पुलिस को इसमें बड़ी सफलता मिली है। मिश्रा ने कहा कि राज्य सकार और पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि शीघ्र ही इस खतरे को जल्द समाप्त किया जा सकेगा।