Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा-मथुरा हाईवे पर भीषण दुर्घटना, खड़े कंटेनर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक.. केबिन के परखच्चे उड़े, चार की मौत

शनिवार देर रात रुनकता फ्लाईओवर के पास हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार कैंटर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गया

2 min read

आगरा

image

anoop shukla

Oct 05, 2025

Up news, accident news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, खड़े कंटेनर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, पांच की मौत

शनिवार की रात आगरा-मथुरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में भीषण टक्कर मार दिया जिससे ट्रक की केबिन में बैठी महिला, एक पुरुष, चालक और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए । हादसा और भयानक इस कारण हो गया कि ट्रक में बालियां भरी हुईं थी जो टक्कर के दौरान केबिन में बैठे किशोर के सिर में घुस गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में तीन की हुई शिनाख्त, अन्य दो के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रक चालक विजेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी शैलाई फिरोजाबाद, रीमा ठाकुर पत्नी श्यामबाबू ठाकुर निवासी गोपालपुर शमशाबाद के रूप में हुई है। इसके अलावा एक बच्चा और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है, जिनकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। वहीं, हादसे में घायल एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। वह ग्वालियर से परीक्षा देकर गुरुग्राम लौट रहा था।

हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, सड़क पर छितराई लाशें

पुलिस के मुताबिक ट्रक में बांस-बल्लियां भरी हुई थीं और वह तेज रफ्तार से सिकंदरा से मथुरा जा रहा था। जैसे ही वह रुनकता फ्लाईओवर से उतरा, वह लोहरे की पंक्चर की दुकान के पास खड़े कंटेनर से पीछे से जा टकराया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने रात करीब दो बजे कंटेनर व ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया। ACP हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि मृतक महिला और पुरुष मथुरा जा रहे थे। किशोर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, पुलिस ने बताया कि कैंटर से टक्कर के बाद एक के बाद एक कई वाहन घुसते चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से केबिन तोड़कर मृतकों के शवों व घायलों को निकाला, दुर्घटना के बाद हर ओर चीख पुकार मचा हुआ था।