CG News: लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। प्रतापपुर ब्लाक के मदननगर गांव से राजपुर बलरामपुर को जोड़ने वाला मुख्य पुल बह गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पुल के एक हिस्से से जान जोखिम में डालकर उनका आना-जाना जारी है। इस स्थिति ने उनकी दैनिक जीवनचर्या को कठिन बना दिया है। बिना पुल के, अब ग्रामीणों को बस से यात्रा करने के लिए पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सीईओ पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लगभग एक माह पहले ही सीईओ को पुल के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।