सूरजपुर. सूरजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े (सहायक ग्रेड-2) को 25 हजार रुपए रिश्वत (ACB arrested Tehsildar clerk) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक पीडि़त से जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
सूरजपुर जिले के ग्राम केशवनगर निवासी धनेश्वर राम पैकरा ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने पत्नी के नाम पर खरीदी भूमि का नामांतरण अपने नाम कराने तहसील कार्यालय सूरजपुर में आवेदन दिया था।
पूर्व में यह भूमि उनके पुत्र और पुत्री के नाम पर दर्ज थी, पर पुत्र की मृत्यु और पुत्री के विवाह के बाद उन्होंने इसे पुन: अपने नाम कराने के लिए तहसील (ACB arrested Tehsildar clerk) में आवेदन किया था।
लंबे समय से काम कार्यालय में पेंडिंग पड़ा रहा। इसके बाद धनेश्वर राम ने तहसील सूरजपुर के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े से संपर्क किया। बाबू ने उनसे 30 हजार रुपये रिश्वत (ACB arrested Tehsildar clerk) की मांग की। सौदा 25 हजार रुपये पर तय हुआ।
पीडि़त धनेश्वर ने मामले की शिकायत (ACB arrested Tehsildar clerk) एसीबी की टीम से की थी। मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप लगाया और आरोपी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है।
Published on:
21 Jul 2025 09:18 pm