CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की झलक देखने को मिली, जब एक दंतैल हाथी को जंगल से निकलकर सड़क पार करते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि सूरजपुर जिले में हाथियों का दल गणेशपुर पहुंचा है। जहां सड़क पार करते हुए दंतैल हाथी दिखाई दिया है। अंबिकापुर बनारस मुख्यमार्ग के पास कई दिनों से हाथीयों ने पना डेरा जमाया हुआ है। ग्रामीणों सहित राहगीरों में काफी दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, सभी हाथियों से दूर रहें।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बनाई गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह दंतैल हाथी बिना किसी झुंड के अकेले ही जंगल की ओर से निकलकर सड़क पार करता है। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और इधर-उधर घूम रहा है।