Viral Video: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे।
दरअसल, भारी बारिश के बाद जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत बस्कर पंचायत में नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। हर दिन बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं, और परिजन उन्हें सुरक्षित पार कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह स्थिति न केवल खतरनाक है, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी दावत दे सकती है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाढ़ जैसे हालात में भी एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में उठाकर उफनते नाले को पार करती नजर आई है। यह वीडियो अब प्रशासनिक तंत्र के लिए चेतावनी की घंटी बन गया है।