इंदौर। सावन सोमवार के पावन अवसर पर नंदलालपुरा स्थित किन्नर समाज मंदिर परिसर में आयोजित भव्य भंडारे में अखिल भारतीय अखाड़ापरिषद् के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा संघ रक्षक महंत हरि गिरी महाराज विशेष रूप से शामिल हुए। अखिल भारतीय इंदौर किन्नर समाज द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन में महाराज का समाज ने गुलाब के फूलों से आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान गुरु चरणों में मधुर “भोलेनाथ” भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे माहौल भक्ति से सराबोर हो उठा। दिनभर महाप्रसादी का आयोजन चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और भोजन प्रसादी का लाभ लिया। समाज के सभी सदस्यों ने श्रद्धा और सेवा भावना के साथ आयोजन को सफल बनाया।