कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन में तीन दिवसीय खंडवा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की श्रृंखला में सेठी ट्रस्ट के तत्वावधान में खंडवा के इतिहास की सबसे बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। शनिवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुरानी अनाज मंडी में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन एवं चेंबर ऑफ कामर्स विशेष सहयोगी थे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी चित्र उकेर कर हैप्पी बर्थडे किशोर कुमार लिखा।
प्रतियोगिता का विषय “मेरा खंडवा” रखा गया था, जिसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से अपने शहर के प्रति भावनाओं को अभिव्यक्त किया। प्रत्येक प्रतिभागी को कलेक्टर और सेठी ग्रुप खंडवा की ओर से प्रमाण पत्र और अनाज मंडी समिति की ओर से स्वल्पाहार दिया गया। सेठी ट्रस्ट के आलोक सेठी, अरुण सेठी एवं पलाश सेठी ने बताया कि विजेता पांच बच्चों को खंडवा गौरव दिवस पर आयोजित ‘किशोर नाइट्स’ कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। सेठी ट्रस्ट के ही पल्लव और पर्व सेठी ने बताया कि चयनित 30 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को जिला प्रशासन द्वारा खंडवा गौरव दिवस पर प्रदर्शित किया जाएगा। चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में 1500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में किशोर प्रेरणा मंच के रणवीरसिंघ चावला, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी और सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व विद्यार्थीगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों को नशामुक्ति संबंधी शपथ भी दिलाई।