5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नई दिल्ली

अब जांच से क्यों घबरा रहा विपक्ष? SIR पर चिराग पासवान का पलटवार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, "सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है तो आप सदन तो चलने दीजिए और पूछिए सवाल हम सब कुछ बताने के लिए तैयार हैं

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, “सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है तो आप सदन तो चलने दीजिए और पूछिए सवाल हम सब कुछ बताने के लिए तैयार हैं.. SIR को लेकर जिस तरीके से विपक्ष भ्रम फैला रहा है वो उनकी पुरानी राजनीति का हिस्सा रहा है…हम भी उसी राज्य से हैं और हमारे लोग भी वहां है…ऐसा भ्रम फैलाना और शिकायत करना, यही लोग शिकायत भी करते हैं क्या ये बात सही नहीं है कि महाराष्ट्र और लोकसभा चुनाव के बाद इन्होंने डुप्लीकेसी ऑफ वोट का मामला उठाया था…आप शिकायत खुद करते हैं और उस शिकायत की जांच कैसे की जाए, इसी (SIR) माध्यम से किया जा सकता है लेकिन जब हम अपनाते हैं तो आपको दिक्कत होती है…”