5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सहेली के धोखे से जिस्म के बाजार में फंसी 15 साल की लड़की, एक साल बाद मुक्त हुई तो सामने आई खौफनाक कहानी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक 16 साल की लड़की को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया है। लड़की को उसकी सहेली ने धोखे से इस धंधे में धकेला था। मुक्त होने के बाद लड़की ने अपनी दर्दभरी कहानी पुलिस को बताई है।

Delhi Crime: सहेली के धोखे से जिस्म के बाजार में फंस गई 15 साल की लड़की, एक साल बाद मुक्त हुई तो सामने आई खौफनाक कहानी
दिल्ली में एक साल से देह व्यापार के धंधे में फंसी 16 साल की लड़की को पुलिस ने मुक्त कराया। (फोटोः सोशल मीडिया)

Delhi Crime: मेरी सहेली ने मुझे एक भइया से मिलवाया। कहा था कि वो भइया हमें ऐसी नौकरी दिलाएंगे, जिसमें ढेर सारे पैसे मिलेंगे। उस समय मुझे समझ नहीं आया कि सहेली हमको किस दलदल में धकेलने जा रही है। इसके बाद हमारी जिंदगी नर्क बन गई। मुझे दवाएं खिलाई जातीं। रोज रात को 8 से 10 मर्दों के साथ संबंध बनाने पड़ते। इसके बदले में मुझे सिर्फ 500 रुपये मिलते। इस नर्कभरी जिंदगी से मैं बाहर निकलना चाहती थी, लेकिन उन लोगों ने चुपके से मेरे कई अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे। जिन्हें दिखाकर मुझे मुंह बंद रखने की धमकी दी। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, एक 16 साल की लड़की की आपबीती है, जिसे एक सामाजिक संगठन ने देह व्यापार की दलदल से मुक्त कराया है।

देह व्यापार के दलदल तक कैसे पहुंची लड़की?

दिल्ली की रहने वाली 16 साल की लड़की की मां की साल भर पहले मौत हो गई थी। घर में वह शराब के आदी पिता के साथ रहती थी। दो लोगों के इस छोटे से परिवार में कमाई के नाम पर कुछ नहीं था, लेकिन पिता अपनी शराब का इंतजाम आस पड़ोस से कर्ज लेकर कर लेते थे। इसके चलते 15 साल की बेटी ने घर का खर्च उठाने का मन बनाया। उसने सबसे पहले अपनी एक दोस्त को अपने घर की परेशानियां बताकर कोई समाधान बताने को कहा। इसपर लड़की की दोस्त ने उसे झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। अब एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्‍शन की सूचना पर द्वारका पुलिस ने उसे देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद लड़की ने चौंकाने वाली स्टोरी बताई है।

अब पढ़िए 16 साल की लड़की की आपबीती

द्वारका पुलिस ने जब किशोरी से पूछा कि वह इस दलदल में कैसे फंसी तो उसने रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी बताई। लड़की ने बताया "तकरीबन साल भर पहले मां की मौत के बाद सहेली ने धोखे से मुझे इस धंधे में धकेल दिया, जहां मुझे हर रात 8 से 10 ग्राहकों को खुश करना पड़ता था। इस काम के लिए मुझे 500 रुपये ‌दिए जाते थे, लेकिन यह पैसे भी कभी कभार मांगने पर ही मिलते थे। मैं अपने घर की आर्थिक हालात ठीक करने के लिए नौकरी करना चाहती थी, लेकिन मुझे मेरी सहेली ने ही इस नर्क में धकेल दिया। जब भी मैंने इन लोगों से मुझे छोड़ने की विनती की, तब मेरे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे दी जाती। इसके चलते मैं चुप हो जाती।"

दर्द निवारक गोलियां और रात भर प्रताड़ना

पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया "हर रात 8 से 10 ग्राहकों के साथ मुझे सोना होता था। ऐसे में पूरा शरीर दर्द करने लगता था। इसकी शिकायत पर मुझे दर्द निवारक गोलियां दी जातीं। साथ ही धमकी दी जाती कि यदि भागने की कोशिश भी की तो मेरे वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। मैं हर रोज शाम पांच बजे घर से निकलती थी और ग्राहकों के साथ रात बिताने के बाद सुबह 5-6 बजे घर पहुंचती थी।

पिता को कॉल सेंटर में काम करने की जानकारी

पुलिस ने लड़की से पूछा कि ये सारी बातें आपके पिता जी जानते हैं? इसपर किशोरी ने बताया "उन लोगों के पास मेरे अश्लील वीडियो थे। जिनके वायरल होने से मेरे साथ मेरे पिता जी की भी जिंदगी और बदतर हो जाती। इसलिए मैंने अपने पिता को बता रखा था कि मैं एक कॉल सेंटर में काम करती हूं, जहां रात की ड्यूटी होती है। उसी हिसाब से शाम को पांच बजे घर से निकलती और सुबह 5-6 बजे घर पहुंच जाती। इस काम में मुझे कोई छुट्टी नहीं मिलती थी।" इस मामले में द्वारका पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस उन महिलाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जो इस दलदल में फंसी हैं।

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में पश्चिमी द्वारका रेंज के डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया "मुझे एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्‍शन की ओर से सूचना दी गई थी कि एक किशोरी को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेला गया है। इसपर मोहन गार्डन थाने में टीम का गठन का जाल बिछाया गया। इसके बाद एक आरोपी इब्राहिम को गिरफ्तार कर लड़की को मुक्त कराया गया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। मौके से शराब की खाली बोतलें, दर्द निवारक और एंटी बायोटिक गोलियां, यौन संक्रमण के इलाज में काम आने वाली दवाइयां भारी मात्रा में मिली हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह ज्यादातर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे।"

पुलिस को किसने दी मामले की जानकारी?

वहीं एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्‍शन के वरिष्ठ निदेशक मनीष शर्मा ने बताया "हमें एक सूत्र ने सूचना दी थी कि एक लड़की देह व्यापार कराने वाले गिरोह के चंगुल में फंसी है। इसपर हमने ग्राहक बनकर गिरोह से संपर्क किया था। हमें उनका भरोसा जीतने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लगा। काफी सौदेबाजी के बाद हमने उसे ऑनलाइन पेमेंट किया, लेकिन इसके बाद उसने तुरंत अपना ठिकाना बदल लिया। काफी प्रयासों के बाद द्वारका डीसीपी और मोहन गार्डन थाने की पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को मुक्त कराया गया है।