4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोंडागांव

केशकाल घाटी में ट्रेलर ने बस को मारी जोरदार टक्कर, लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, देखें VIDEO

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH 30) पर सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH 30) पर सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। कांकेर से केशकाल की ओर आ रही यात्री बस को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। यह पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

गनीमत रही कि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी शिकायत बस चालक ने केशकाल थाने में दर्ज कराई। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारामा पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को दबोच लिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी।