4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष सड़क हादसे का हुई शिकार, रास्ते में बाइक से जोरदार टक्कर, 3 घायल

Mona Sen Road Accident: घटना की सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ी केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष (Photo source- Patrika)
छत्तीसगढ़ी केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष (Photo source- Patrika)

Mona Sen Road Accident: छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार शुक्रवार को नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के पास एक बाइक से जोरदार टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक और मोना सेन खुद घायल हो गए। दोनों घायल युवक ग्राम छिंदली के निवासी बताए गए हैं।

घटना के तुरंत बाद मोना सेन ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी कार में दोनों घायल युवकों को बिठाकर फरसगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद मोना सेन ने अपना इलाज करवाकर बस्तर के लिए प्रस्थान किया।

Mona Sen Road Accident: यह दुर्घटना तब हुई जब मोना सेन मंत्री केदार कश्यप के निवास फरसागुड़ा में आयोजित शोक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक साहू और अवधेश चंदेल भी अस्पताल पहुंचकर घायलो का हालचाल जाना। घटना की सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ कर दुर्घटना के कारणों की पुष्टि कर रही है।