4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Suicide Case: कोंडागांव में CAF जवान ने खुद को मारी गोली, कैंप में सर्विस राइफल से किया फायर, मौत से मचा हड़कंप

Suicide Case: कोण्डागांव जिले के बयानार सीएएफ कैंप से आत्महत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां तैनात प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कैंप और स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल […]

Breaking ( Photo - Patrika )
Breaking ( Photo - Patrika )

Suicide Case: कोण्डागांव जिले के बयानार सीएएफ कैंप से आत्महत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां तैनात प्लाटून कमांडर ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कैंप और स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल दुर्ग जिले के निवासी थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर जवान के सुसाइड की घटना से साथी जवानों में हड़कंप मच गया। ​आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साथियों में शोक का माहौल

घटना के बाद कैंप में तैनात जवानों के बीच शोक और तनाव का माहौल है। सभी जवान इस आत्मघाती कदम से स्तब्ध हैं। अधिकारियों द्वारा जवानों की काउंसलिंग भी की जा रही है।

कुछ ही दिन पहले हुआ था दूसरा मामला

गौरतलब है कि 30 जुलाई को भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के जवान पप्पू यादव ने छुट्टी से लौटने के बाद कैंप में आत्महत्या कर ली थी। वह बिहार के भोजपुर जिले के निवासी थे।

जांच जारी

फिलहाल पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जवान के मोबाइल फोन व अन्य निजी दस्तावेजों की जांच से आत्महत्या की असली वजह सामने आने की उम्मीद की जा रही है।