ग्राम नांदिया में रविवार को महिलाओं ने शराब बंदी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जनपद सदस्य रेखा पंवार का कहना है कि ग्राम में शराब बंद किए जाने की मांग को लेकर महिलाओं के साथ रैली निकाली है। गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ शराब की ठेका भी हटाया जाए।
गांव की अन्य महिलाओं का कहना है कि पति व बच्चों को शराब की लत लग गई है। वे मजदूरी कर रुपए लेकर आती है जिसे बेटा तो कभी पति छीनकर ले जाता है। घर में खाने तक के लाले पड़ गए है।