महापौर के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर, राज्य शासन ने 59.76 करोड़ की अनुदान राशि को दी स्वीकृति, राज्य शासन ने स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट योजना इस योजना के तहत स्टेशन रोड से बाम्बे बाजार, घंटाघर, शिवाजी चौकी से जिला अस्पताल तक सीसी मार्ग समेत पांच मुख्य कार्यों की स्वीकृति दी है
नगरीय प्रशासन ने शहर एमआरसड़कों के साथ ही 59.76 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाले मार्ग समेत अन्य योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति जारी की है। यह स्वीकृति महापौर अमृता यादव के व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर विशेष आग्रह किया था। राज्य शासन ने स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट योजना इस योजना के तहत स्टेशन रोड से बाम्बे बाजार, घंटाघर, शिवाजी चौकी से जिला अस्पताल तक सीसी मार्ग समेत पांच मुख्य कार्यों की स्वीकृति दी है। इसमें एमआर-12 और एमआर-13 भी शामिल है। शहर के पॉश एरिया के मार्गों के साथ घंटाघर, बड़ा बम की तस्वीर बदेलगी। मार्ग 18 मीटर चौड़ी में होंगे। स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर के साथ निर्माण होंगे।
शहर में स्टेशन रोड से बाम्बे बाजार, घंटाघर, शिवाजी चौकी से जिला अस्पताल तक सीसी मार्ग बनेगी। इसकी 1800 मीटर है। अनुमानित लागत 10.58 करोड़ रुपए इसकी चौढ़ाई 18 मीटर होगी। इसमें सीसी रोड 5.78 करोड़ रुपए है। शेष राशि से स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, आरसीसी ड्रेन, पेवर ब्लॉक पाथवे, पोल शिफ्टिंग घंटाघर, शिवाजी चौक , गांधी व अंबेडकर चौक का समग्र सौंदर्यीकरण होगा।
रामेश्वर पुलिस चौकी से तीन पुलिया तक सीसी मार्ग का निर्माण होगा। 1100 मीटर की 6.24 करोड़ से बनेगी। इस कार्य में सीसी रोड, फर्नीचर, ड्रेन, स्ट्रीट लाइटिंग, पोल शिफ्टिंग को शामिल किया गया है।
निगम ने बड़ा बम चौक का सौंदर्यीकरण करने 2.36 करोड़ की लागत से चौक का कायाकल्प होगा। इसमें प्रवेश द्वार, मूर्ति, बाउंड्री वॉल, हाईमास्ट, चेयर और प्लांटेशन का समावेश है। का निर्माण होगा।
जलेबी चौक से धर्म कांटा मार्ग का सुधार होगा। 2.36 करोड़ रुपए लागत से इस मार्ग पर आरसीसी ड्रेन, स्ट्रीट लाइटिंग, डिवाइडर आदि। इस मार्ग का महापौर और एमआईसी सदस्यों द्वारा रात्रिकालीन निरीक्षण भी किया गया।
निगम ने ग्रीन फील्ड विकास में एमआर-12 रोड को सिंगाजी नगर से एमआर-13 रोड तक निर्माण में शामिल किया है। इस मार्ग की लंबाई 4450 मीटर होगी। इसकी 27.01 करोड़ रुपए है। इसमें सीसी रोड 16.53 करोड़, ड्रेन 4.07 करोड़, सेंटर लाइटिंग, यूटिलिटी शिफ्टिंग।
एमआर-14 में रामनगर से बायपास रोड आरआर-3 तक 1800 मीटर इसकी लागत 9.69 करोड़ रुपए है।
Published on:
03 Aug 2025 11:55 am