जिला मुख्यालय पर मंगलवार को डीएमओ कार्यालय वितरण केंद्र पर खाद के लिए किसानों की भीड़ रही। यहां खाद की लाइन में वे किसान भी लग रहे जिन्हें सोमवार को भी घंटों इंतजार के बाद खाद नहीं मिल पाया था। दूसरे दिन भी वे मशक्कत करते नजर आए। कुछ देर बाद किसानों को बताया गया कि यूरिया खत्म हो गए हैं, अभी केवल डीएपी दिया जाएगा। इसको लेकर किसानों ने नाराजगी जताई।
व्यवस्था में सुधार कर दो काउंटर बढ़ाए
डीएमओ श्वेता सिंह ने व्यवस्था में सुधार करते हुए दो काउंटर बढ़ा दिए। दो काउंटर पहले से ही कार्यालय में चल रहे थे। वहीं दो काउंटर गोडाउन के पास शुरू किए गए। इससे एक साथ चार काउंटर खाद वितरण शुरू हो गया। इससे किसानों को आंशिक राहत मिली है। इस बीच दोपहर में एडीएम केआर बड़ोले डीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने काउंटर व खाद के गोडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद के लिए लाइन में लगे किसानों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने कहा कि यूरिया नहीं मिल रहा है, डीएपी भी कम ही दे रहे हैं। एडीएम ने कहा कि खाद का रैक आने वाला है दो दिन में खाद की समस्या दूर हो जाएगी।
बार-बार नियम बदल रहे अधिकारी
ग्राम काल्जाखेड़ी के इंदर पाटीदार ने कल एक एकड़ पर एक बोरी खाद देने का नियम लगाया था। मैं कल भी यहां दिन भर खाद के लिए खड़ा रहा। आज यह बोल रहे हैं कि जिसके नाम का आधार है उसी को यहां पर लाना पड़ेगा, तभी खाद दे सकेंगे। जमीन माता-पिता के नाम है, वे बुजुर्ग है उन्हें कैसे लाइन में लगाया जाए। वे खड़ रहने की िस्थति में भी नहीं हैं।
यूरिया खत्म बताकर डीएपी दे रहे
ग्राम टिगरियाव के धन्नालाल पटेल ने बताया कि सुबह आठ बजे डीएमओ कार्यालय खाद लेने आया था। यहां लाइन में लगने के दो घंटे बात पता चला की यूरिया खत्म हो गया है। अब सिर्फ डीएपी दे रहे हैं। हमें जितनी जरूरत है उससे आधी संख्या में भी डीएपी नहीं दिया जा रहा।
दो दिन से खाद के लिए परेशान
ग्राम टेंभी खुर्द निवासी कृष्ण सिंह का कहना है कि दो दिन से खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यूरिया नहीं मिल रहा है, डीएपी के लिए भी लाइन लग रही है। किसानों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है।
जितनी जरूरत है उतना खाद नहीं मिल रहा
ग्राम टेंभी खुर्द के अशोक राठौर ने बताया कि सुबह 8 बजे खाद के लिए डीएमओ कार्यालय आया हुं। यहां पहले से लाइन लगी हुई थी, जिन्हें कल खाद नहीं मिला वे फिर से लाइन में लगे हुए थे। जितनी जरूरत है उतना खाद नहीं मिल रहा है।
– आज की िस्थति में 2500 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। सोमवार को सुबह से भीड़ होने से परेशानी आई थी। तीन दिन हमारे पास है, जिसमें गुरूपूर्णिमा उत्सव है। इस बीच हम खाद की व्यवस्था करे लेंगे। इसके बाद खाद को लेकर आ रही समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। – ऋषव गुप्ता, कलेक्टर।