3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

नशा न करने व समाज को नशा मुक्त करने की ली शपथ

नशे की वजह से बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” कार्यक्रम शुरू किया है। अभियान की शुरूआत मंगलवार को एक निजी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर की गई। कलेक्टर व एसपी ने विद्यार्थी और स्कूल के स्टाफ को संबोधित कर किया। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया है। कार्यक्रम के दौरान नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ ली गई।

मंगलवार को स्टेडियम के पास एक निजी स्कूल में सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीइओ नागार्जुन बी गौडा, एएसपी राजेश रघुवंशी और महेंद्र तारणेकर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर महेंद्र तारणेकर द्वारा जिला में चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान की विस्तृत रूप रेखा बताई गई। पुलिस अधीक्षक राय ने जिले के सभी प्रमुख विभागों से इस सामाजिक बुराई को दूर करने एवं जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए मिल कर कार्य करने की बात कही। साथ ही अवैध मादक पदार्थ गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध समानांतर रूप से वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही।

कलेक्टर गुप्ता ने विद्यार्थियों पक कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में सबसे जल्दी आती है, इसलिए बच्चों पर सतत निगरानी और मार्गदर्शन जरूरी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं उसे सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी के द्वारा एक साथ नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ ली गई।

यहां हुए जागरूकता कार्यक्रम

विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में बैनर, पंपलेट के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। थाना हरसूद के चौपाटी पर, आम जन एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को, थाना नर्मदानगर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में, थाना किल्लौद के शासकीय स्कूल किल्लौद में, थाना धनगांव के शासकीय स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई। थाना खालवा के उत्कृष्ट विद्यालय खालवा में एसडीओपी हरसूद लोकेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किशोर, युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक किया।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़