3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

युवाओं ने नशे के विरुद्ध रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

नशे से दूरी है जरूरी विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने उत्कृष्ट स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ है। विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इधर कोतवाली पुलिस ने प्रतियोगिता परीक्षा, सेना तथा पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं की रैली निकाली। युवाओं ने नारेबाजी कर जागरूकता का संदेश दिया।

नशे के खिलाफ जिले में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लोगों को बैनर और जागरूकता रैली के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। थाना कोतवाली द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सुबह गुरु गोबिंद सिंघ स्टेडियम ग्राउंड पर डिफेंस अकादमी के स्टाफ और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को मादक पदार्थ एवं नशे से दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान रैली निकालकर नशे दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें बच्चों की संख्या 150 से 200 रही है।

थाना मोघट रोड एवं चौकी रामेश्वर द्वारा ग्राम सिहाड़ा में हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में बालक, बालिकाओं को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी गई। थाना नर्मदानगर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ीयो में जाकर सरपंच सचिव और थाना प्रभारी विकास खिची ने नशे से दूरी के संबंध में कार्यक्रम किया। थाना छैगावमखान, मुंदी, पुनासा, यातायात, मांधाता सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़