6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चल रहा रेफर का खेल

जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बिना ठोस कारण इंदौर रेफर करने का खेल लगातार जारी है। हालत यह है कि मामूली बीमारियों और सामान्य जांच वाले मरीजों को भी रेफर कर दिया जाता है। हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें एक मरीज की केवल बीपी की शिकायत थी, लेकिन जब जांच की गई तो ब्लड प्रेशर सामान्य निकला। इसके बावजूद डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर कर दिया।

इस तरह के मामलों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। रेफर करने का कोई ठोस मापदंड नहीं दिखता, बल्कि ऐसा लगता है मानो डॉक्टर जिम्मेदारी से बचने के लिए मरीजों को इंदौर भेज देना ही आसान विकल्प मानते हैं। अस्पताल में मौजूद संसाधनों का समुचित उपयोग न करना और जरा सी परेशानी में मरीज को रेफर कर देना, अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।