3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

संदिग्ध हालत में मिली महिला की डी कंपोस्ट बॉडी को कुत्तों ने नोचा

इंदौर रोड पर निजी स्कूल के पास एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शरीर को कुत्तों ने नोच लिया। एक पैर को कुत्ते खा गए। महिला शव डी कंपोस्ट हो गया था। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला की मौत एक घटना है या उसकी हत्या की गई है। इधर मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच में जुट गई हैं।

सोमवार को सुबह स्कूल के चौकीदार ने असहनीय दुर्गंध आने पर संचालक को फोन कर बताया कि स्कूल की बाहर की पार्किंग के कोने में नाले के पास से दुर्गंध आ रही है। उसने जाकर देखा तो वहां महिला का डी कंपोस्ट शव पड़ा हुआ है, एक पैर भी गायब है। संचालक की सूचना पर पदमनगर थाने से टीआइ प्रवीण आर्य स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में नगर पुलिस अधिक्षक अभिनव बारंगे भी वहां गए। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस डाॅग स्क्वाड के साथ आसपास के क्षेत्र में छानबीन की गई। एफएसएल की टीम आने पर जांच शुरू हुई। मौके से कुछ साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।

14 जुलाई से परिवार कर रहा था तलाश

महिला के शव की शिनाख्त शाम में करीब पांच बजे हुई है। 54 वर्षीय महिला सलूजा कालोनी की रहने वाली है। 14 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे से वह घर से लापता था। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने से परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। कोतवाली थाने में परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला का शव मिलने की सूचना के बाद परिजन पदमनगर थाने गए। महिला की थैली में मिले कपड़ो के आधार पर परिजन ने पहचान करते हुए बताया कि महिला उनके परिवार की है। पीएम बाद पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया।

4 किमी दूर कैसे पहुंची महिला

सलूजा कालोनी में रहने वाली विक्षिप्त महिला करीब चार किमी दूर इंदौर रोड पर स्कूल की पार्किंग तक कैसे पहुंची, यह सवाल बना हुआ है। इंदौर रोड मुख्य मार्ग से करीब 150 मीटर अंदर स्कूल हैं। जहां महिला का शव मिला है उसके वहां तक जाने के लिए स्कुल के ओपन गेट से मुख्य गेट तक जाना होता हैं। मुख्य गेट के पास ही चौकीदार का रूम है। इसके सामने से ही महिला स्कूल की पार्किंग तक गई। इस बारे में चौकीदार को पता भी नहीं चल सका। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है।

रिपोर्ट आने पर कुछ पता सकेंगे, फिलहाल मामला जांच में

इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। एफएसएल टीम ने जांच की हैं, उनकी रिपोर्ट व पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा की महिला की मौत कैसे हुई हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़