3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

रेलवे अस्पताल में डॉक्टर से हुआ था पति का विवाद, पत्नी ने कार्रवाई की मांग की

अस्पताल जाने का कहकर निकला पति जब घर नहीं पहुंचा तो पत्नी तलाशते हुए कोतवाली थाने पहुंची। यहां पता चला की पति ने एक दिन पहले ही फांसी लगा ली है। पति की मौत को लेकर पत्नी ने रेलवे अस्पताल के डॉक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इधर घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने रैली निकालकर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहारी नाके के पास दरगाह से कुछ देर पेड़ पर 11 जुलाई को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस मर्ग कायम कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी। इस बीच 12 जुलाई को रात में प्रियंका पटेल निवासी बुरहानपुर परिवार के साथ कोतवाली थाने पहुंची। पति की फोटो दिखाते हुए कहा कि उसका पति लापता है। इसके बाद पुलिस ने उसे मृतक का फोटो दिखाया। यह देखकर पत्नी ने कहा कि यह उसका पति निलेश पटेल (37) है। पत्नी द्वारा शिनाख्त के बाद रविवार को पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़