गुजरात के अहमदाबाद व राजकोट से इस बार बाजार में एक नई किस्म की राखी फ्री फोल्ड के रूप में आई है, जो कलावा की तरह हाथ में आसानी से बंध जाती है और किसी भी आकार की कलाई में फिट हो जाती है। रेशम की डोरी से बनी यह राखी दिखने में पारंपरिक होते हुए भी मॉडर्न स्टाइल को दर्शाती है। दुकानदार गिरीश बजाज का कहना है कि यह राखी बहनों में खूब पसंद की जा रही है क्योंकि इसे बांधना आसान है और यह स्टाइलिश होने के साथ टिकाऊ भी है। इसमें अलग-अलग रंग के मोती हैं। एक राखी कीमत 100 रुपए से शुरू हैं।
धार्मिक प्रतीकों वाली ब्रेशलेट राखी की धूम
इस वर्ष धार्मिक भावनाओं से जुड़ी राखियों की भी खूब मांग है। ठाकुर जी, शेषनाग, खाटू श्याम, भोलेनाथ, राधेकृष्ण और महाकाल के प्रतीक चिन्ह वाली ब्रेशलेट राखियां युवाओं को खूब भा रही हैं। ये राखियां विशेष रूप से युवाओं के लिए डिजाइन की गई हैं और इन्हें त्योहार के बाद भी नियमित रूप से पहना जा सकता है। रुद्राक्ष से बनी राखियां भी बाजार में उपलब्ध हैं। ये राखियां देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का भी प्रतीक मानी जा रही हैं।
म्यूजिकल और पीपेड राखियां आकर्षण का केंद्र
बच्चों के लिए इस बार भी एनिमेटेड कैरेक्टर्स, कार्टून थीम वाली म्यूजिकल राखियां और पीपेड (पुश-बटन ध्वनि वाली) राखियां बाजार में छाई हुई हैं। शिमचेंग, पिकाचू, बेनटेन, पब्जी, कृष्णा, गणेशा, स्पिनर लाइट, रिंग कार्टून, डॉल राखी, टच लाइट, डोरेमोन, मोटू-पतलू, स्पाइडरमैन जैसे पात्रों की थीम पर बनी राखियां शामिल हैं। इनकी कीमत 30 रुपए से 120 रुपए तक है।