3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

जनाजे में आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर कार्रवाई की मांग

शादाब अली के जनाजे में आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगे। लोगों ने उनके समाज से जुड़े एक ग्रुप पर आतंकवादी विचारधारा के तहत काम करने का आरोप लगाया। परिवार पर समाज के लोगों ने मस्जिद के सामने जनाजा रखकर नारेबाजी की। परिवार का कहना है कि शादाब की हत्या करते समय आरोपियों ने अन्नु और फिरोज को वीडियो कॉल कर बताया था कि हमने शादाब को मार दिया। परिजन ने मामले में अन्नु और फिरोज का नाम भी जोड़ने के लिए कहा। इधर पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया है।

पदमकुंड वार्ड का सिद्धीक नगर शनिवार को पुलिस छावनी बना रहा। मृतक शादाब के घर पर सुबह से ही भारी भीड़ रही। इधर सुबह करीब 11.30 बजे जिला अस्पताल में मरच्यूरी रूम में शादाब के शव का पीएम हुआ। दोपहर में शव को घर सिद्धीक नगर में घर लेकर गए। इस दौरान पूरे समय पुलिस साथ में रही। दोपहर में करीब दो बजे शादाब का जनाजा निकाला गया। जिसमें लोगों ने आतंकवादी विचारधारा रखने का आरोप एक ग्रुप पर लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। जनाजा पड़ावा क्षेत्र में मजिस्द के सामने खुले मैंदान में जाकर रख दिया गया। नमाज के बाद जनाजा ले जाने की बजाए सभी लोग वहीं बैठ गए।

आरोपियों के नाम बढ़ाने की मांग की

मृतक शादाब के भाई व रिश्तेदारों ने कहा कि पुलिस ने केवल दो लोगों को आरोपी बनाया है, लेकिन हत्या में ओर भी लोग शामिल है। उन्होंने अन्नु और फिरोज को भी आरोपी बनाने की मांग की। परिवार ने कहा कि जब अल्ताफ और सोहेल शादाब के साथ मारपीट कर हत्या कर रहे थे, तभी उन्होंने अन्नु ओर फिरोज के मोबाइल पर वीडियो काल किया था। उन्होंने बताया कि वे शादाब को मार रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा बताए गए आरोपियों के नाम जोड़े जाऐंगे। जिसके बाद जनाजा निकाला गया।

पदमकुंड मार्ग पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मुख्य चौराहे व गलियों में पुलिस ने नजर रखी। जिला मुख्यालय डीएसपी अनिल चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे और कोतवाली, मोघट, पदमनगर, पंधाना, यातायात व छैगांवमाखन थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने जनाजा रखकर किए गए बयान की वीडियो रिकार्डिंग की है। इसके साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी गई।

आरोपी अल्ताफ उर्फ भय्यू पिता हाफिज उर्फ डिब्बी बाबा और सोहेल पिता मकसूद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्नु व फिरोज की भूमिका की जांच की जा रही है। – महेंद्र तारणेकर, एएसपी (शहर)।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़