3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

मोबाइल चोरी करने की शंका पर की मारपीट, अपमान होने से युवक ने जहर खाकर दे दी जान

मोबाइल चोरी की शंका पर मारपीट से आहत एक युवक ने अपनी जान दे दी। उसने खेत में जाकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से आक्रोशित परिवार ने देशगांव चौकी शव ले जाकर हंगामा किया। परिवार ने मारपीट करने वाले युवक, उसकी पत्नी और बहन पर केस दर्ज करने की मांग की।

ग्राम तोरणी में रहने वाले सदाशिव पिता टंटू (30) ने शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे खेत में जहर खा लिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पीएम बाद परिजन शव लेकर तोरणी से पहले देशगांव चौकी पर शव लेकर पहुंचे। यहां चौकी के सामने शव रखकर हंगामा किया। उनका कहना था कि सदाशिव ने आकाश और उसकी पत्नी व बहन की वजह से जहर खाया है। तीनों ने घर आकर उसके साथ सबके सामने मारपीट की। उस पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया। अपना यह अपमान सदाशिव सहन नहीं कर पाया और उसने अपनी जान दे दी। चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी ने परिवार को समझाइश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बड़ी खबरें

View All

खंडवा

मध्य प्रदेश न्यूज़