ग्राम तोरणी में रहने वाले सदाशिव पिता टंटू (30) ने शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे खेत में जहर खा लिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पीएम बाद परिजन शव लेकर तोरणी से पहले देशगांव चौकी पर शव लेकर पहुंचे। यहां चौकी के सामने शव रखकर हंगामा किया। उनका कहना था कि सदाशिव ने आकाश और उसकी पत्नी व बहन की वजह से जहर खाया है। तीनों ने घर आकर उसके साथ सबके सामने मारपीट की। उस पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया। अपना यह अपमान सदाशिव सहन नहीं कर पाया और उसने अपनी जान दे दी। चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी ने परिवार को समझाइश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।